
Tulsi Manjari Upay: तुलसी के पौधे का जितना धार्मिक महत्व है, उतना ही वैज्ञानिक महत्व भी है. वास्तु के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा लगाने से पॉजिटिव एनर्जी का वास बना होता है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए, जब तुलसी पर मंजरी आती है तो इसका मतलब है कि आप कर्ज के बोझ में आने वाले हैं. हालांकि, मंजरी का सही यूज किया जाए तो लाभकारी हो सकता है. ऐसे में ज्यादातर लोगों का सवाल होता कि आखिर मंजरी का क्या करें? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
तुलसी की मंजरी के 5 कारगर उपाय
विष्णु जी को अर्पित करें: पं. ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, तुलसी में मंजरी आने को ठीक नहीं माना जाता है. इसके आने से घर में नकारात्मक शक्तियों का वास हो सकता है. साथ ही, धन हानि का भी संकट बढ़ता है. हालांकि, इनका आना प्रकृति का नियम है, इसलिए इससे जुड़े कुछ उपाय करना चाहिए. इससे बचने के लिए तुलसी की मंजरी को समय-समय पर निकालते रहना चाहिए. इसके बाद इस मंजरी को आप भगवान विष्णु को अर्पित कर सकते हैं.
