तहसील सदर में सुपरवाइजरों के साथ बैठक, सावधानियों पर दिए गए दिशा-निर्देश
गोरखपुर। पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत जमा किए गए गणना/गढ़ना प्रपत्रों की मैपिंग प्रक्रिया को लेकर तहसील सदर सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर उप जिलाधिकारी सदर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) सुदीप तिवारी ने की। बैठक में विधानसभा क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान अपर एसडीएम सदर ने अब तक किए गए मैपिंग कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सुपरवाइजरों से बूथवार प्रगति की जानकारी ली और जिन क्षेत्रों में मैपिंग का कार्य धीमा पाया गया, वहां गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसआईआर एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि स्वीकार्य नहीं होगी।
अपर एसडीएम/ईआरओ सुदीप तिवारी ने सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि गढ़ना प्रपत्रों की मैपिंग करते समय मतदाता की पहचान, पता, उम्र, फोटो और अन्य विवरणों का सावधानीपूर्वक मिलान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक ही मतदाता का नाम दो स्थानों पर दर्ज न हो, मृतक मतदाताओं, स्थानांतरित मतदाताओं तथा अपात्र नामों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि मैपिंग के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या या डेटा में विसंगति पाए जाने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए, ताकि समय रहते सुधार किया जा सके। सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलओ के कार्यों की नियमित निगरानी करें और शत-प्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित मैपिंग सुनिश्चित कराएं।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि लंबित प्रपत्रों का शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर मैपिंग का कार्य पूर्ण किया जाए। अपर एसडीएम ने कहा कि एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाया जा रहा है, जिससे आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी।
अंत में अपर एसडीएम सदर/ईआरओ सुदीप तिवारी ने सभी सुपरवाइजरों से आपसी समन्वय बनाए रखते हुए कार्य करने और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान तत्परता से करने की अपील की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने का आश्वासन दिया।
